पाकुड़, अगस्त 6 -- डीपीआरओ ने पाकुड़िया व लागडूम पंचायत का किया निरीक्षण पाकुड़िया, एक संवाददाता। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू ने पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत एवं लागडुम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने सभा भवन, प्रज्ञा केंद्र, मंईया कक्ष, स्वास्थ्य कक्ष एवं ऊर्जा कक्ष, सेग्रीगेशन बिन एवं भस्मक का अवलोकन किया गया। वही लागडुम पंचायत भवन के प्रज्ञा केंद्र में आधार अपडेशन का काम का जायजा लिया। साथ ही ज्ञान केन्द्र, जन्म-मृत्यु पंजी और पंचायत सुदृढ़ीकरण की जांच की गई। निरीक्षण में डीपीआरओ ने पंचायत भवन और उसके संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया। पंचायत भवन परिसर में उगी अवांछित झाड़ियों को साफ कर इसे हमेशा साफ सुथरा रखने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। डीपीआरओ ने रोकड़ बही की जांच की तथा उसे हमे...