पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला पंचायती राज अधिकारी रोहित भारती ने अमरिया ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवालय, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। कमियों को दुरुस्त करने के लिए एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव को निर्देश दिए। पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, सड़क, पेयजल, आरआरसी, कूड़ा प्रबंधन केंद्र, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा आदि की सुविधाएं दी जा रही है। एक ही छत के नीचे सुविधाएं देने के लिए ग्राम पंचायत सचिवालयों की स्थापना की गई है। गांव की रोजाना साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की तैनाती की गई है। सूखा और गीला कूड़ा के लिए व्यवस्था की गई। शनिवार को जिला पंचायती राज अधिकारी रोहित भारती ने ग्राम पंचायत बरातबोझ और कल्यानपुर चक्रतीर्थ का नि...