बरेली, जुलाई 12 -- क्योलड़िया। भदपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत नरहरपुर गोरी खेड़ा में आज डीपीओ कमल किशोर ने जाकर गौशाला और अंत्येष्टि स्थल के साथ ही पंचायत घर का निरीक्षण किया। गौशाला में 139 गोवंश मिले, साथ ही नरहरपुर गौरी खेड़ा से गोशाला तक कच्चा मार्ग होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। खड़ंजा या सीसी रोड डालने के लिए ग्राम प्रधान बलराम सिंह को आदेश दिया। ग्राम पंचायत में बने सचिवालय पर पहुंचने के बाद वहां भवन का निरीक्षण किया और सचिवालय के चारों तरफ बाउंड्री वॉल न होने पर उन्होंने बाउंड्री वॉल बनवाने का निर्देश दिया। इसके बाद ग्राम पंचायत जवेदा जवेदी में कूड़ा संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया। यहां गौशाला में 319 गोवंश मिले। यहां खाने-पीने के इंतजाम ठीक मिले। डीपीआरओ को जहां जो भी खामियां मिली इस पर उन्होंने सभी कमियों को दो दिन के अंदर सुधारने...