पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। डीपीआरओ ने सरकारी स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था कराए जाने के मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दो एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी परिषदीय स्कूलों में साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया है। सात अगस्त को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिव्यांग शौचालय, विद्यालय के लिए फर्नीचर क्रय किए जाने, सीएससी संचालन एवं परिवार रजिस्टर ऑनलाइन करने की प्रगति के बारे में समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान विकास खंडों की प्रगति नगण्य पाई गई। इस पर सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत फर्नीचर की व्यवस्था दस अगस्त तक प्रत्येक दशा में कराए जाने के निर्देश थे। फर्नीचर क्रय किए जाने के संबंध में पुन: समीक्षा बैठक की गई, जिसमें प्रगति शून्य पाई गई। इस पर डीपीआरओ डॉ....