गंगापार, नवम्बर 6 -- करछना विकास खंड में गुरुवार को डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने अचानक निरीक्षण कर ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान पांच ग्राम पंचायत सचिव मौके से अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीपीआरओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोबारा गलती मिलने पर निलंबन की कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने अभिलेखों की जांच की, विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी और अधिकारियों को पारदर्शिता व समयपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता की शिकायतों के तत्काल निस्तारण पर विशेष जोर दिया। इसी दौरान ग्राम पंचायत बरदहा के प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने पंचायत भवन में गरीब बच्चों...