पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत। डीपीआरओ रोहित भारती ने जनपद में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2025 (एसाईआर) के कार्य में बीएलओ का सहयोग न किये जाने पर 32 ग्राम प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की है। विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2025 (एसआईआर) के अंतर्गत बीएलओ का सहयोग करते हुये उक्त कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये थे। डीएम की समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो ने इस कार्य में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिस कारण गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य के साथ-साथ वितरित किये गये फार्मों को डिजिटाईज्ड की प्रगति नगण्य रही है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम प्रधान और भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...