पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने सभी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी को जनपद में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ का सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आदेश में कहा गया कि गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य के साथ वितरित किए गए फार्मों को डिजिटाइज्ड बीएलओ कर रहे हैं, जो चार दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है। इस कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। अगर लापरवाही प्रकाश में आती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...