पीलीभीत, जनवरी 1 -- पीलीभीत। डीपीआरओ रोहित भारती ने विकास खंड बीसलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में सत्यापन किया। उन्होंने गांव में सामुदायिक शौचालय, साफ-सफाई, आरआरसी सेंटर आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिए। डीपीआरओ ने विकासखंड बीसलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोबल पतिपुरा, मीरपुर वाहनपुर, मंडरा सुमन में पंचायती राज विभाग की ओर से कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी नुरुद्दीन, पंचायत सचिव रितेश शुक्ला, संतोष कुमार और ग्राम प्रधान मौके पर उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान पंचायत घर पर पंचायत सहायक उपस्थित पाई गई। पंचायत घर संचालित होते हुए पाया गया। पंचायत घर से दी जाने वाली सुविधाएं पेंट नहीं कराई गई थी, जिसको तत्काल बाल पेंटिंग कराए जाने के निर्देश ग...