अमरोहा, दिसम्बर 19 -- अमरोहा। डीपीआरओ पारुल सिसौदिया ने गुरुवार को अमरोहा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुरी का औचक निरीक्षण किया। डीपीआरओ के मुताबिक वर्ष 2024-25 में निर्मित अतिरिक्त कक्ष में अभी तक खिड़की दरवाजे नहीं लगाए गए हैं। जगह-जगह फर्श बैठ गया है। बताया कि आरसीसी सेंटर में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। आरसीसी का फर्श बैठ गया है, जाने के रास्ते पर उपले पथे थे। फिल्टर चेंबर का कहीं निकास नहीं है, उस पर कूड़े के ढेर पड़े थे। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव को इस बावत नोटिस जारी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...