पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने अमरिया विकास खंड के सभागार में पंचायत सचिवों की बैठक लेकर पंचायती राज विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। पंचायत सचिवों को योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में योजनाओें की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ ने कहा कि योजनाओं की जल्द प्रगति लाई जानी चाहिए। अगर किसी क्षेत्र में कार्य पूरा न होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत सचिव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...