रांची, जून 3 -- खूंटी, संवाददाता। जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओकड़ा एवं डोड़मा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओकड़ा पंचायत भवन के निकट ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से संवाद भी किया। चौपाल के दौरान अजीत नाग नामक एक युवक द्वारा बताया गया कि वह अनाथ है और उसके सात भाई-बहन हैं। इस पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायत सचिव एवं सेविका को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर अजीत नाग का नाम मिशन वात्सल्य योजना में शामिल किया जाए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के क्रम में डीपीआरओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने ओकड़ा पंचायत में स्वच्छता की स्थिति में सुधार लाने के लिए 15 दिनों के भीतर पंचायत क्षेत्र को ...