पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। विकास भवन स्थित गोमती सभागार में जिला पंचायत राज अधिकारी ने ऑडिट के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में समस्त सचिवों को तत्काल परिपालन, असंतोषजनक परिपालन को तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये गये। वार्षिक प्रतिवेदन 2017-18 और 2018-19 में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सेवा निवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारियों से जुड़े मामलों पर विचार किया गया। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया। कि वह दो कार्यदिवस के अन्दर चार्ज के अदान प्रदान के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित तत्कालीन सेवानिवृत्त सचिव के साथ-साथ वर्तमान सचिव व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरूद्ध अननुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपस्थित सचिवों को यह भी नि...