मधुबनी, जनवरी 31 -- जयनगर । जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अनुमंडल अधिकारी को पत्र लिख कर दायर परिवाद पत्र की जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा है।डीपीआरओ ने लिखा है कि विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के द्वारा परिवाद में नगर पंचायत जयनगर को नगर परिषद में उत्क्रमित करने संबंधी डीएम को दिये गये आवेदन के आलोक में जनसंख्या सम्बन्धी प्रतिवेदन की मांग अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अंचलाधिकारी जयनगर से की गयी थी। इस संबंध में सीओ के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन पर आवेदक ने परिवाद दर्ज कर आपत्ति जतायी है। एसडीएम से यथाशीघ्र जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...