पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। डीपीआरओ रोहित भारती ने जनपद के कई सहायक विकास अधिकारी पंचायत को इधर उधर कर दिया है, तो कुछ के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया है। नए पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी है। आदेश में कहा गया कि एडीओ पंचायत बरखेड़ा नजरुल हसन का बीसलपुर में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। वह बरखेड़ा में काम करते रहेंगे। डीपीआरओ कार्यालय में संबद्ध चल रहे एडीओ पंचायत हरीश चंद्र भारतीय को बरखेड़ा में तैनाती दी गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत प्रिंस कुमार को बगनेरा, बगनेरी, बांसखेड़ा, चठिया, भैंसहा, निसावा निसैया, सिरसा, ग्राम विकास अधिकारी मानेंद्र कुमार को अंडरायन, भौना, हसननगर, खमरिया, दलेलगंज, नवादा दास, सरदारनगर, ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज कुमार आर्य को महादेव माती, महुआ गुंदे, मनहरिया, मुरादपुर माती, पिपरा मु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.