पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। डीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों में बनवाए गए आरआरसी चालू न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। इस मामले में एडीओ पंचायत और जिला समन्वयक को बंद आरआरसी को चालू कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में 720 ग्राम पंचायत हैं, जहां पर ग्रामीणों को शहरों की भांति सुविधाएं दी जा रही हैं। गांवों में साफ-सफाई से लेकर सामुदायिक शौचालय, पंचायत सचिवालय, अंत्येष्टि स्थल आदि की सुविधाएं हैं। गांव से सफाई के बाद निकलने वाले कूड़ा करकट के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराया गया, जिन्हें आरआरसी भी कहा जाता है। यहां पर कूड़े के प्रबंधन करने की व्यवस्था है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। इस पर डीपीआरओ ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एडीओ और जिला समन्वयक को निर्देश दिए कि अगर किसी ग्राम पंचाय...