प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीपीआरओ कार्यालय के औचक निरीक्षण में डीएम शिवसहाय अवस्थी को कई खामियां मिलीं। सफाई कर्मचारियों की पत्रावली लंबित मिलने पर उन्होंने लिपिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की और डीपीआरओ को जांच का निर्देश दिया। डीएम शिव सहाय अवस्थी मंगलवार सुबह विकास भवन पहुंच गए। सीडीओ कार्यालय में उन्होंने विभिन्न दफ्तरों की उपस्थिति पंजिका मंगाई और जांच की। उन्होंने विभाग प्रमुखों से कहा कि जो कर्मचारी पहली बार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं उन्हें चेतावनी नोटिस जारी करें। जो कर्मचारी देर से कार्यालय पहुंचे हैं उनका अल्प अवकाश स्वीकृत किया जाए। जो कर्मचारी लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करें। इसके अलावा जो कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें।...