हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिला प्रशासन ने निकाय त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीडीओ एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानी अशोक कुमार पांडेय ने डीपीआरओ व बीडीओ को पंचायत चुनावों के लिए वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ब्लॉक स्तर प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता की सूची एक चौथाई हिस्से की रैंडम चेकिंग की जाए और वोटर लिस्ट का पाण्डुलिपि से मिलान किया जाए। ताकि कोई मतदाता छूट नहीं जाए। वोटर लिस्ट बनाने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि का नाम न छूटे। जिला पंचायतराज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठक बुलाकर वोटर लिस...