मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने गुरुवार को विकास खंड के छोटा मिर्जापुर, रेरूपुर एवं ढेलवासपुर गांव में पहुंच कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर छह सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। डीपीआरओ ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा लापरवाही पायी गई तो इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सबसे पहले छोटा मिर्जापुर गांव का निरीक्षण करने पहुंचे। गांव की सफाई व्यवस्था देख वे नाराज हो गए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से जब गांव की सफाई के लिए तैनात किए गए सफाई कर्मी रामकृपाल, कृष्णानंद, बसंतलाल, मुकेश सोनकर के संबंध में पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। सभी चारों सफाई...