मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला पंचायती राज अधिकारी के नाम पर कॉल कर सरपंचों से ऑनलाइन ठगी का सिलसिला थम नहीं रहा है। औराई की भदई पंचायत के सरपंच मिथलेश राम से ठगी के बाद अब कुढ़नी के सकरी सरैया के सरपंच लक्ष्मी साह से ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ठगी के 7,350 रुपये साइबर पुलिस ने होल्ड कराया है। इसमें एक खाते को फ्रिज कराया गया है। सरपंच लक्ष्मी साह ने साइबर थाने को बताया है कि उन्हें साइबर शातिरों ने खुद को जिला पंचायती राज अधिकारी बनकर कॉल की। कहा कि सरपंचों को प्रशिक्षण अवधि का भुगतान आया है। यह राशि यूपीआई के जरिए देने की बात कहकर पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भेजा, जिसपर क्लिक करने के बाद खाते से 7350 रुपये कट गये। साइबर डीएसपी ...