अयोध्या, फरवरी 19 -- तारुन, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत सचिव भारी पड़ गया है। आदेश के डेढ़ महीने बाद भी उसका अनुपालन सचिव नहीं कर सका है। मामला तारुन ब्लॉक के ग्राम पंचायत के दो कलस्टर से है। बीते तीन जनवरी को जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने दो सचिवो की नवीन तैनाती के साथ दो सचिवो के क्लस्टर में परिवर्तन करने का आदेश जारी करते हुए जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था। नवनियुक्त ग्राम पंचायत सचिव श्रेया पांडये को तारुन कलस्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस क्लस्टर में कार्यरत राम नयन यादव को फतेहपुर कमासिन क्लस्टर में नवीन नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। कर्मराज फतेहपुर कमासिन क्लस्टर के साथ पछियाना कलस्टर के गांवो का कार्यभार देख रहे है। राम नयन ने जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के अनुपालन में अपने क्लस्...