देवरिया, दिसम्बर 4 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर ग्राम प्रधान और सचिव भारी पड़ रहे हैं। डीपीआरओ ने डुमरी के लोहिया बाजार दुकानों का आवंटन दुबारा करने का निर्देश दिया था। 1 वर्ष से प्रधान और सचिव आवंटन करने में हीला हवाली कर रहे हैं। एक बार फिर शिकायत कर्ता की मांग पर डीपीआरओ ने आवंटन एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया है। विकासखंड रामपुर कारखाना की ग्राम पंचायत डुमरी में लोहिया बाजार बनाया गया है। इसमें बनी दुकानों के आवंटन में जमकर खेल किया गया था। मानक की अनदेखी को लेकर गांव के ही सलमान अंसारी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिसके क्रम में जनवरी माह में लोहिया बाजार में निर्मित दुकानों को ग्राम सभा में नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए दुकानों को आवंटित करने के लिए निर्देश दिया गया था ।लेकिन...