सुल्तानपुर, जून 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर विकास खंड के गांगूपुर गांव में सरकारी धन के गबन का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश गांव की प्रधान सरोजा देवी की शिकायत के बाद हुई है, जिन्होंने हैंडपंप रिबोर और इन्वर्टर-बैटरी की खरीद में हजारों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। गांगूपुर की प्रधान सरोजा देवी ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कई उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने तत्काल संज्ञान लिया और एडीओ पंचायत दोस्तपुर ईश नारायण यादव को इस मामले में 12 जून को ही मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिया। लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज हो सका। व...