प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- प्रतापगढ़। प्रतिबंधित पॉलीथीन मैनेजमेंट के लिए डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे की ओर से बुलाई गई बैठक में विकास खंड मंगरौरा के 51 सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे। इससे नाराज डीपीआरओ ने सभी अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। बैठक में शामिल एडीओ पंचायत और सफाई कर्मियों को उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों से निकलने वाली प्रतिबंधित पॉलीथीन हर हाल में कूड़ा निस्तारण प्लांट पहुंचाई जाए और उसका निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही अथवा कोताही करने वाले के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आरआरसी का संचालन नहीं किया जा रहा है, प्राथमिकता से संचालित कराए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...