मऊ, जून 26 -- मऊ। पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को संगठन के प्रदेश प्रभारी रविन्द्र राय के नेतृत्व में नवागत डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक कर प्रधानों की समस्याओं से जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया गया। ब्लाक कोपागंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्करा में मनरेगा लोकपाल द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया और उनके कार्यशैली की निंदा की। साथ ही संगठन के प्रदेश प्रभारी रविन्द्र राय ने बताया पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के निधन के बाद पंचायत कल्याण कोष से मिलने वाली धनराशि में काफी विलंब हो रहा है। ब्लाक रानीपुर के मिर्जापुर, अमरसेपुर, भेड़ियाघर तथा मोहम्मदाबाद ब्लाक की नोनियापुर के ग्राम प्रधान का निधन ...