नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्मार्ट गवर्नमेंट (एनआईएसजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित भारत के लिए एआई और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) विषय पर आयोजित सम्मेलन नीति-निर्माताओं, तकनीकी विशेषज्ञों, उद्योग नेताओं और डिजिटल गवर्नेंस से जुड़े व्यक्तियों ने आर्थिक विकास के लिए एआई की आवश्यकता पर जोर दिया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने कहा कि भारत की डिजिटल यात्रा तभी सफल होती है जब सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षा जगत मिलकर काम करें। डीपीआई का लक्ष्य तकनीक को सुलभ और किफायती बनाना है, जिससे कि इसका लाभ हर नागरिक को मिले। वहीं, वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग...