मैनपुरी, नवम्बर 13 -- नगर के दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार से तीन दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। एसडीएम गोपाल शर्मा व संस्था चेयरमैन रमेशचंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसडीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद से बच्चों की प्रतिभा और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। जीवन में सफलता के लिए हर क्षेत्र में दक्षता आवश्यक है। विद्यालय चेयरमैन रमेशचंद्र गुप्ता ने अतिथियों का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। पहले दिन कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित छोटे बच्चों के लिए जलेबी रेस, लूडो, कैरम व लेमन रेस का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...