नई दिल्ली, अगस्त 8 -- सीतामढ़ी, हरेराम ठाकुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कथित वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा जो घुसपैठिए बिहार के युवाओं की नौकरियां छीन लेते हैं उन्हें राहुल गांधी और लालू जी गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर बचाना चाहते हैं। विपक्ष एसआईआर पर वोट बैंक की राजनीति कर रहा। बिहार के सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता के भव्य मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास के बाद शुक्रवार को सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और लालू जी एसआईआर का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठिए उनका वोट बैंक हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से पूछा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि अबतक चुनाव आयोग ने ...