मुंबई, दिसम्बर 20 -- महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने लोकप्रिय यूट्यूबर और गेमिंग इन्फ्लुएंसर पायल धारे उर्फ पायल गेमिंग से जुड़े वायरल वीडियो को आधिकारिक तौर पर डीपफेक घोषित कर दिया है। पुलिस द्वारा जारी प्रमाणपत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है और इसमें छेड़छाड़ की गई है। महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा 19 दिसंबर 2025 को जारी प्रमाणपत्र में कहा गया है- वीडियो का विश्लेषण महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग के पास उपलब्ध एडवांस तकनीकी उपकरणों से किया गया। यह प्रमाणित किया जाता है कि उक्त वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और इसे एडिट किया गया है। विश्लेषण से पुष्टि होती है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से निर्मित डीपफेक है। पायल ...