बाराबंकी, जनवरी 21 -- मसौली। ब्लॉक के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय करपिया व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में केंद्रीय निरीक्षण टीम के आगमन के अवसर पर शैक्षिक एवं भौतिक तैयारियों का गहन अवलोकन किया गया। इस अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय के उप निदेशक व राज्य परियोजना प्रभारी पीएमश्री विद्यालय नन्द कुमार व उप निदेशक, बालिका शिक्षा मुकेश कुमार सिंह ने विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नन्दकिशोर गुप्ता ने कम्पोजिट विद्यालय करपिया में समस्त शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अध्ययन अध्यापन की गुणवत्ता, शिक्षण विधियों एवं नवाचारों के सन्दर्भ में प्रश्नोत्तर तथा पठन पाठन पर गहन चर्चा की। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए खेल मैदान का निरीक्षण कर पुष्प वाटिका एवं औष...