वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अरसे से लंबित मांगों के समर्थन में गुरुवार को शिक्षकों ने पुरजोर आवाज उठाई। उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक के भोजूबीर स्थित कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी के साथ नई समस्याएं भी गिनाईं और उप शिक्षा निदेशक (डीडीआर) डॉ. विनोद कुमार राय को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि 31 मार्च को रिटायर हुए शिक्षकों की पेंशन, जीपीएफ सहित अन्य देयकों से संबंधी मामलों का निस्तारण एक महीने बाद भी नहीं हो सका है। इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित...