रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने मंगलवार को डीडी चौक पर ठंडे पानी के प्याऊ का उद्घाटन किया। विधायक निधि से स्वीकृत इस प्याऊ को आमजन को समर्पित करते हुए उन्होंने स्वयं पानी पीकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व भी विधायक अरोरा ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित थाने के बाहर प्याऊ लगाकर लोगों को राहत पहुंचाई थी। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि डीडी चौक शहर का सबसे व्यस्ततम स्थल है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, सिडकुल कर्मी, व्यापारी और यात्री गुजरते हैं। यहां प्याऊ लगने से न केवल राहगीरों बल्कि ड्यूटी में तैनात पुलिस व सीपीयू कर्मियों को भी गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। यहां मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, जीतेंद्र संधू, विक्की घई, संदीप राव, सुनील यादव, शंकर विश्वास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस विभाग से स...