रुद्रपुर, जून 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीडी चौक पर शनिवार देर रात दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि एक महिला को शक था कि उसके पति से दूसरी महिला के प्रेम संबंध हैं। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों महिलाएं जा चुकी थीं। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे डीडी चौक पर दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया। पहले तो दोनों के बीच बहस हुई और देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे के बाल खींचने लगी। हंगामा होता देख वहां से गुजर रहे राहगीर भी रुक गए। करीब पांच मिनट तक हुए विवाद के बाद दोनों महिलाएं चली गईं। बताया जा रहा है कि एक युवक की पत्नी प्रेम प्रसंग का शक जताते हुए दूसरी महिला से भिड़ी थी। वहीं बाजार चौकी प्रभारी जितेन्द खत्री ने बताया कि मौके पर बाजार...