देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के अध्ययन केंद्र डीडी कॉलेज में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. गोविंद रावत ने ओपन एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना रमोला ने छात्रों को नियमितता और अनुशासन अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डॉ. संगीता रावत, मयंक बंगारी, डॉ. क्षमा कौशिक, मीनाक्षी कोठारी और राकेश रावत सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। समन्वयक डॉ. जितेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...