लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- उप निदेशक कृषि रक्षा आशीष सिंह जिले में पहुंचे। उन्होंने कृषि रक्षा इकाई गोलागोकर्णनाथ का औचक निरीक्षण किया। यहां कीटनाशकों के रखरखाव, बिक्री के बारे में जानकारी ली। साथ ही अभिलेखों को भी देखा। किसानों को ट्राईकोडर्मा बांटी। उप निदेशक कृषि मुख्यालय के निरीक्षण के समय प्रभारी कृषि रखा इकाई गोला रमाकान्त, सहायक कृषि विकास अधिकारी संतोष वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कीटनाशकों की बिक्री आदि के बारे में जानकारी ली। इकाई का कामकाज ठीक मिला। किसानों को ट्राइकोडर्मा का वितरण किया। उधर जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुबाष चन्द ने बताया कि बिना लाइसेन्स के अनाधिकृत रूप से किसी प्रकार के कृषि रक्षा रसायनों का उत्पादन व बिक्री न की जाए। लाइसेन्स धारक कीटनाशी विक्रेताओ के पास प्रमाणित स्टाक पंजिका हो और नियमित स्टाक दर्ज किया जाए। कीटनाशी...