महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और डीडी कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। विभागीय कार्यप्रणाली का जायजा लिया। डायट में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षण सत्र समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाएं, जिससे प्रशिक्षु शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध हो सके। वहीं, डीडी कृषि कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने अभिलेखों की अव्यवस्था देख गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करें व कार्यालय परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बत...