पिथौरागढ़, नवम्बर 17 -- डीडीहाट। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के ओर से संस्कृत स्पर्धा का आयोजन हुआ। स्पर्धा में खण्ड संयोजक के रूप में राजकीय इण्टर कॉलेज चौबाटी के प्रवक्ता योगेश राज व अध्यक्ष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीडीहाट की प्रधानाचार्य कुसुम जोशी रही। इस दौरान नगर स्थित सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। स्पर्धा का आयोजन कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग के मध्य किया गया। जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को अकादमी के ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एपीएफ संतोष मेहता, भड़गांव के प्रधानाध्यक महिमन सिंह खड़ायत व प्रवक्ता गोपाल सिंह डोबाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...