पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- राजकीय शिक्षक संघ डीडीहाट के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों ने प्रमोशन में स्थानांतरण,प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा मांग पूरी ना होने पर अपने दायित्व से त्याग दे दिया है। शिक्षक संघ के पदाधिकारी लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे थे। लेकिन उनकी मांगों में कोई उचित कार्यवाही न होने पर डीडीहाट इकाई के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अपने प्रभार से त्याग दे दिया है। शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आना सिंह रावत के नेतृत्व में ब्लॉक मंत्री धीरज खड़ायत, दया कृष्ण भट्ट, संजय चौहान, इंगिता चुफाल, सुनीता लोहिया, मनोज कुमार, श्याम सिंह पोखरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...