पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- नगर में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का नियमितीकरण की मांग को लेकर किया जा रहा पौधरोपण आंदोलन 400वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने रक्षाबंधन पर डीडीहाट पहुंचकर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उनके पिता पूर्व प्रधानाचार्य तारादत्त गुरु रानी ने कहा कि पौधरोपण अभियान भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वही डॉ आनंद उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही भगवान की सच्ची पूजा है। गुरु रानी ने बताया अभी तक उन्होंने साठ हजार पौधों का रोपण कर लिया है। जिसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। पौधरोपण कार्यक्रम में लीलावती गुरुरानी,डॉ. ममता उपाध्याय, निरंजना गुरुरानी,हर्षित गुरुरानी, नवल गुरुरानी,जयश्री गुरुरानी,योगिता ...