पिथौरागढ़, अगस्त 30 -- पिथौरागढ़। जनपद में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का पौधरोपण आंदोलन जारी है। शनिवार को आंदोलन के 421 वें दिन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की पहल से जुड़ते हुए लोगों ने डीडीहाट के नंदा देवी मंदिर परिसर में प्रमुख पुजारी रमेश पंचपाल के नेतृत्व में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह,सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल,सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कन्याल,चंद्र सिंह पांगती सहित नंदा देवी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...