मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मेयर के खिलाफ पिछले माह हुए आंदोलन के बाद बुधवार को आदर्श विकास पार्षद समिति की अध्यक्ष व वार्ड 42 की पार्षद अर्चना पंडित के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी से मुलाकात की। समिति ने तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर के स्कूलों में जरूरत के अनुसार चहारदीवारी, शिक्षक व छात्र अनुपात ठीक करने, चौराहे पर ट्रैफिक में बाधक पोल हटाने और 'आपका शहर आपकी बात में बताई गई समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस दौरान डीएम और पार्षद समिति अध्यक्ष के बीच मोबाइल पर बात हुई। डीडीसी ने मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, वार्ड पार्षद मनोव्वर हुसैन, मो. सैफ अली, सुषमा देवी, रौशन खातून, एनामुल हक, गनिता देवी, अमित कुमार, राजकुमारी देवी, पिंकी साह के अलाव...