लखीसराय, जून 27 -- कजरा, एक संवाददाता। गुरुवार को डीडीसी सुमित कुमार पीरी बाजार थाना क्षेत्र के पीरी बाजार-धरहरा सड़क किनारे स्थित अभयपुर के पहाड़ी पर बने बाबा अभय नाथ मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाबा अभय नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। डीडीसी श्री कुमार मंदिर के चारों ओर के प्राकृतिक दृश्य को देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने मंदिर के आसपास के मनोरम दृश्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर के चारों ओर का वातावरगण बड़ा ही सुकून देने वाला है। मालूम हो कि सोमवार को पीरी बाजार थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर मंदिर विकास को लेकर गुहार लगाई थी। उन लोगों का कहना था कि मंदिर में दर्जनों गांव के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। रामनवमी के अवसर पर यहां विशेष धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। मंदिर का इतिहास ब...