चतरा, मई 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। उपविकास आयुक्त अमरेंद्र सिन्हा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने पर कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। तीन दिन के अंदर सभी कार्य में तेजी लाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा निर्धारित समय पर सुधार नहीं की गई तो करवाई किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, अबूआ आवास, 15 वीं वित्त की योजनाओं की समीक्षा किया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जबकि निर्धारित समय तक गड्ढा खोदो अभियान को पूरा करने को कहा। अधूरे पड़े आवास को जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। जबकि 15 वीं वित्त आयोग की योजनाओं को भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। कर्ज में...