अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- डीडीसी मंडी ने टेंडर गलत तरीके से किया निरस्त n ठेकेदार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुखमंत्री से की शिकायत n पौने दो करोड़ की लागत से खैर मंडी में होने हैं निर्माण कार्य खैर, संवाददाता। अलीगढ़-पलवल रोड स्थित खैर कृषि उत्पादन मंडी समिति में पौने दो करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होने हैं। जिसमें घालमेल की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंडी के उच्च अधिकारियों द्वारा निविदा शर्तों को ताक पर रखकर अपने चहेते को टेंडर देने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए चार आवेदन बिना किसी कमी के ही निरस्त कर दिए गए हैं। आवेदन निरस्त किए जाने पर एक निर्माणदाई संस्था ने इसका जमकर विरोध कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। बता दे कि खैर मंडी में करीब पौने दो करोड़ रुपए से इंटरलॉकिग ...