देवघर, दिसम्बर 6 -- मधुपुर प्रतिनिधि डीडीसी पीयूष सिन्हा ने प्रखंड के पटवाबाद पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में जल संचयन परियोजना अंतर्गत संचालित पूर्व की जीविकोपार्जन गतिविधियों का निरीक्षण किया। लाभार्थी पवन कुमार वर्मा के खेत में लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में टपक सिंचाई पद्धति से की जा रही समेकित खेती का अवलोकन किया। जहां स्ट्रॉबेरी, फूलगोभी, मिर्च, फ्रेंचबीन, टमाटर, मटर आदि फसलें लगाई गई हैं। निर्देश दिया कि टपक सिंचाई प्रणाली से खेती के लाभों से आसपास के किसानों को अवगत कराया जाए व इस प्रकार की कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक लोगों को स्वावलंबी बनाया जाए। ग्राम पंचायत जावागुड़ी के ग्राम बरमसिया में जल संचयन विभाग द्वारा निर्माणाधीन नवनिर्मित तालाब का निरीक्षण किया और उपस्थित ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभिय...