समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- वारिसनगर। प्रखंड के शेखोपुर गांव में शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा पर्व को लेकर एक पेड़ मां का नाम कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी शैलजा पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम काफी पुनीत कार्य है। सभी लोगों से एक पेड़ लगाकर इस कार्य को लगन के साथ करने की बात कही। मौके डीडीसी के अलाबे डीपीओ अविनाश कुमार, मो हसनैन अनवर, पीओ रंजीत कुमार ठाकुर, उपप्रमुख राधा देवी आदि ग्रामीणों ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर ग्रामीणों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की शपथ भी ली और एक साथ 600 पेड़ लगाकर लोगों को प्रेरित किया गया। मौके पर लेखापाल रंजीत कुमार शर्मा, सरोज कुमार, गौतम, अरविंद कुमार, विमल कुमार पुष्कर, चंदन, अमन, रंजीत, मिथिलेश कुमार, दिलीप राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...