गुमला, नवम्बर 11 -- घाघरा, प्रतिनिधि। डीडीसी दिलेश्वर महतो ने सोमवार को घाघरा प्रखंड के चपका पंचायत अंतर्गत मकरा गांव का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम बागवानी और कूप निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। लाभुक सुरेश यादव और बबलू पाठक द्वारा किए जा रहे आम बागवानी कार्य को डीडीसी ने संतोषजनक बताया। वहीं कूप निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।डीडीसी महतो ने घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और प्लस टू हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मैट्रिक और इंटर के कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित मॉक टेस्ट परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर...