देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार शुक्रवार को उप विकास आयुक्त देवघर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत देवघर प्रखंड के खोरीपानन पंचायत, देवीपुर पंचायत के धोबाना पंचायत एवं मधुपुर पंचायत के बुढई पंचायत में लगाए गए शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान देवीपुर प्रखंड के धोबाना पंचायत में शिविर का उद्घाटन करते हुए उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में सभी उपस्थित लोगों को बताया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इससे पूर्व प्रखंड मधुपुर प्रखंड के ग...