गुमला, अगस्त 20 -- गुमला, संवाददता। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय ओरिएंटेशन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी दिलेश्वर महत्तो ने की। इसमें विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं पंचायत सेवक शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक गांव में एक भवन को आदि सेवा केंद्र के रूप में चिह्नित किया जाएगा। यहां नोडल पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर अंकित रहेगा,ताकि ग्रामीण सीधे संपर्क कर योजनाओं से संबंधित जानकारी व समस्याओं का समाधान पा सकें। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर क्लस्टरिंग ऑफ विलेजेज की जाएगी और प्रखंड व ग्राम स्तर पर कार्यशालाओं की तिथियां तय होंगी। इन कार्यशालाओं में एनआरएलएम, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, विद्यालय एवं सामुदायिक...