भभुआ, अक्टूबर 31 -- सुरक्षा, बिजली, सीसीटीवी, स्ट्रॉन्ग रूम, बैरिकेडिंग की तैयारी को देखा मतगणना से पहले आयोग के मानक के अनुसार तैयारी का दिया निर्देश (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। उप विकास आयुक्त सह निर्वाचन मुख्य कोषांग के वरीय प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह द्वारा शुक्रवार को मोहनियां बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कार्य से संबंधित सभी व्यवस्था का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को तैयारी पूरी करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने आंतरिक और वाह्य हिस्से को घूम-घूमकर कर देखा। हर एक हॉल का मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मतगणना हॉल की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रॉन्ग रूम की स्थिति एवं बैरिकेडिंग की तैयारियों की बा...