देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा द्वारा मंगलवार को मोहनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत रढ़िया का क्षेत्र भ्रमण कर ग्राम रोहनपुर में जलछाजन प्रकोष्ठ देवघर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में पाई गयी त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया तथा प्राक्कलन की विशिष्टियों के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय रढ़िया का निरीक्षण के क्रम में मनरेगा के तहत संधारित सात अनिवार्य पंजियों की जांच की गई, जो अद्यतन नहीं पाई गई। इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब पंजियों को अद्यतन करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया। उसके बाद पंचायत भवन में आए आगंतुकों से पूछताछ कर उनको मिलने वाले लाभ एवं पंचायत में क...